भरतपुर. शहर में देर रात पत्नी की गला दबा कर हत्या कर देने तथा आरोपी पति की ओर से थाना कोतवाली पुलिस के समक्ष सरेंडर होकर अपना जुर्म कबूल करने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं मृतका के शव को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद पीहर पक्ष को सौंप दिया है। इधर मृतका के पिता की ओर से बेटी के ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
पुलिस के मुताबिक की नई मंडी हरिजन बस्ती में वारदात रात करीब 11 बजे की है। नितेश ने अपनी पत्नी प्रीति के साथ मारपीट की। घटना में जब पत्नी बेहोश हो गई तो उसे आरबीएम जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव मोर्चरी में रखवाने के बाद पति नितेश थाना कोतवाली पहुंचा और बोला कि मैंने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी है। उधर उसके परिवारजन फरार हो गए। वहीं मृतका की छोटी बहन पायल ने अपने पिता यादराम को घटना के संबंध में बताया जिस पर पिता व अन्य पीहर पक्ष के लोग भरतपुर आ गए। पिता ने घटना के संबंध में मृतका बेटी के ससुराली जनों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।
5 लाख और डिजायर गाड़ी की कर रहे थे मांग
दर्ज कराई रिपोर्ट में गोवर्धन दरवाजा हरिजन बस्ती डीग निवासी यादराम ने कहा है कि मैंने अपनी दो बेटियों की शादी नई मंडी हरिजन बस्ती भरतपुर निवासी सतीश के पुत्रों के साथ 7 फरवरी 2022 को की थी। सामथ्र्य के अनुसार शादी में करीब 20 लाख रुपए खर्च कर घरेलू सामान और जेवरात भेंट किए। बड़ी बेटी प्रीति की शादी नितेश तथा छोटी बेटी पायल की शादी अभिषेक के साथ कर विदा किया।
शादी के बाद से ही बेटियों के पति सहित ससुर सतीश, सास सुनीता, ददिया ससुर मनोहर और ददिया सास कमला दहेज में 5 लाख रुपए और डिजायर गाड़ी की मांग करने वाले। जब पुत्रियों ने हमें बताया तो कई बार रिश्तेदारों को साथ लेकर उन्हें समझाया, लेकिन वे आदतों से बाज नहीं आए। कुछ दिन पूर्व छोटी बेटी पायल को उक्त लोगों ने मारपीट कर भगा दिया, जो हमारे पास डीग में रह रही थी।